World Largest Tunnel: दुनिया की सबसे बड़ी सड़क-सुरंग के बारे में आप कितना जानते है ?

World Largest Tunnel: दुनिया की सबसे बड़ी सड़क-सुरंग के बारे में आप कितना जानते है ?
World Largest Tunnel: दुनिया की सबसे बड़ी सड़क-सुरंग के बारे में आप कितना जानते है ?
Advertisements

World Largest Tunnel: हमारी ये खूबसूरत धरती गोल तो ज़रूर है मगर हर जगह से समतल नहीं है इसलिए आपको धरती के ज़्यादातर हिंस्सों में या तो ऊंचे-ऊंचे पहाड़ देखने को मिलेंगे या फिर गहरी खाइयां और हम इंसानों को एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए इन्हीं प्राकृतिक चुनौतियों को पार करना होता है जिसके लिए हम सड़कें, पुल, केबल कार या फिर सुरंगों का निर्माण करते हैं ताकि हम बिना तकलीफ के इन्हे पार कर पाएं.

आज आप ऐसी ही एक सुरंग के बारे में बहुत सी ख़ास बातें जानेंगे जो हम इंसानों द्वारा बनाई हुई दुनिया कि सबसे बड़ी सड़क-सुरंग है और ये सुरंग एक विशालकाय पहाड़ के आर पार निकलती हैं.

Advertisements

विश्व की सबसे बड़ी सड़क-सुंरंग – Lærdal Tunnel –  World’s Largest Tunnel

  1. जिस सुरंग कि बात हम कर रहे हैं वो यूरोप महाद्वीप के देश नॉर्वे ‘NORWAY’ में स्थित हैं जिसका नाम है लॉर्दल टनल ‘Lærdal Tunnel’ और यह नॉर्वे के राष्ट्रीय दर्शनीय मार्गों में से एक है.
  2. इस सुरंग की लंबाई 24.5 किमी जिसे बनाने में लगभग $ 113 मिलियन अमरीकी डालर का खर्च आया है. इस सुरंग का निर्माण सन्न 2000 में हुआ था.
  3. दुनिया की यह सबसे लम्बी सुरंग सिर्फ 5 सालों में बनकर तैयार हो गई है और इतना ही नहीं इन्ही 5 सालों के भीतर इस सुरंग में इंसानी कलाकृतियों द्वारा कई ऐसे नज़ारे उखेरे गए हैं जिससे राहगीरों को इतने लम्बे सफर में बोरियत का एहसास न हो.
  4. इस पूरी सुरंग के भीतर हर 6 किलोमीटर पर सड़क को एक प्राकृतिक गुफा की तरह ढाला है और उसमे नीले रंग की रौशनी का इस्तेमाल किया गया है जो दिखने में काफी खूबसूरत हैं.
  5. राहगीर इन गुफाओं को स्टॉप स्टेशन कि तरह इस्तेमाल करते हैं और फिर अपने आगे के सफर के लिए निकल सकते हैं.
  6. इन गुफाओं से एक फायदा ये भी है कि सड़क पर गाडी चलाते वक़्त ये एहसास न हो की ये सुरंग हमें दोनों तरफ से ताबोच रही है जिससे ड्राइवर पर पड़ने वाला मानसिक तनाव भी दूर हो जाता है.

Lærdal Tunnel Features in hindi

दुनिया कि सबसे बड़ी सुरंग होने के साथ ये पहली ऐसी सुरंग हैं जिसमे प्रदूषित हवा को फ़िल्टर करने के लिए 2 सबसे एडवांस्ड एयर ट्रीटमेंट प्लांट लगाएं गए हैं.

जिसके ज़रिये सुरंग के अंदर कि हवा में घुल चुकी धुल मिटटी और कार्बन को बहार खींच लिया जाता है और इसके साथ ही सुरंग के अंदर कई तरह के छोटे-छोटे पौधों को भी लगाया गया है जो अंदर कि हवा को और भी साफ़ बनाये रखने में काफी मददगार साबित होते हैं.

Advertisements

रोचक ख़बरों को पढ़ने के लिए बनें रहें न्यूज़ ट्रेंड्ज़ के साथ. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @News Trendz और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @News Trendz पर क्लिक करें.

Updated on June 3, 2022 6:34 am

Advertisements

News Trendz

News Trendz पर आप स्वास्थ्य टिप्स, भारत के इतिहास, टेक्नोलॉजी, सरकारी योजना, लाइफस्टाइल और रोचक तथ्य से जुड़े कई लेख पा सकते हैं.

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *