दवाओं के रंग अलग अलग क्यों होते है? यहां जानिए

Why All Drugs Have Different Colors
Why All Drugs Have Different Colors
Advertisements

दरअसल कहा जाता है की सबसे पहले दवाओं का विकास मिश्र में हुआ था ! प्रारंभ में ये दवाई उजली हुआ करती थी. उस वक्त दवाओं को रंगीन नहीं बनाया जाता था. लेकिन 1970 के आसपास के समय से दवाओं को रंगीन बनाया जाने लगा. क्युकी लगभग उसी समय सॉफ्ट्जेल तकनीक का विकास हुआ था. आखिर इन दवाओं को रंगीन बनाने के पीछे क्या उद्देस रहा होगा ? तो चलिए आज हम आपको बताते है की –

Why All Drugs Have Different Colors  (दवाओं के रंग अलग अलग क्यों होते है ?)

1. कोई भी व्यक्ति जब रोग ग्रस्त होता है तब दवाओं का सेवन करना पड़ सकता है. इस संबंध में अनेक प्रकार के शोध हुए है और ये देखा गया हैं की एक से अधिक दवाओं के सेवन करने के समय व्यक्ति को दवाओं को पहचानने में समस्या होती है. ऐसे में एक ही दवा के ज्यादा सेवन से गंभीर साइड इफ़ेक्ट हो सकते है, या सही दवा के बिना बिमारी का ठीक होना संभव नहीं है. इसे अच्छी तरह पहचाना जा सके इसलिए दवाओं के रंग अलग अलग होता है.

Advertisements

2. रोगी के साथ साथ ड्रग निर्माताओं को भी दवाइओ को पहचानने में समस्या हो सकती है. इसके कितने बुरे परिणाम हो सकते हैं. इस कल्पना को आसानी से समझा जा सकता है.

3. कुछ कैप्सूल में दो अलग अलग रंग मौजूद होते है, कैप्सूल को गौर से देखने से पता चलता है की उसका एक भाग दूसरे भाग से चौड़ा होता है और लम्बाई में भी अंतर होता है. क्योकि एक भाग में दवाई भरी होती है दूसरा उसके कैप की तरह इस्तेमाल किया जाता है.

Advertisements

4. कुछ रोगी जो दवाओं का नियमित सेवन करते है वो चमकीली दवाओं को प्राथमिकता देते है. ये रोगी की आतंरिक भावना और सोच से जुड़ा होता है. ऐसा कहा जाता है की दवाओं के काम करने के लिए ये भी आवश्यक है. इस स्थिति में दवाइयां बिमारी को जल्दी ठीक करती हैं.

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी न्यूज़ पेपर्स और इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारी के आधार पर दी गई है “newstrendz.in” इसके सच या जूथ होने का दवा नहीं करता, लेख में इस्तेमाल की गई फोटोज उदहारण के तौर पे दिखाई गई है.

Advertisements

रोचक ख़बरों को पढ़ने के लिए बनें रहें न्यूज़ ट्रेंड्ज़ के साथ. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @News Trendz और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @News Trendz पर क्लिक करें.

Updated on October 23, 2022 8:46 pm

Advertisements

News Trendz

News Trendz पर आप स्वास्थ्य टिप्स, भारत के इतिहास, टेक्नोलॉजी, सरकारी योजना, लाइफस्टाइल और रोचक तथ्य से जुड़े कई लेख पा सकते हैं.

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *