Diwali 2022: दिवाली का त्यौहार हिंदू धर्म में विशेष महत्व होता है. इसको धन की देवी लक्ष्मी के रूप में देखा जाता है. ऐसा माना जाता है कि दीपावली के महीने में मां लक्ष्मी की पूजा करने से लक्ष्मी पूरे साल घर में रहती है. लेकिन फिर भी कुछ एैसे काम होते हैं जिन्हें दीपावली के दिन नहीं करना चाहिए. क्योंकि इन कामों को अशुभ माना जाता है. तो आइये जानते हैं कि दिवाली (Diwali 2022) के दिन क्या करें और क्या नहीं करना चाहिए.
दीवाली के दिन क्या न करें
1. आपके घर से कोई भी खाली हाथ ना जाए: इस त्यौहार के दिन आपके घर के दरवाजे से कोई भी भिखारी या कोई भी अन्य आपके पास कुछ मांगने के लिए आए तो उसे ‘न’ का जवाब बिल्कुल नहीं देना चाहिए, बल्कि उस दिन उनको कुछ-न-कुछ अवश्य ही दान दें.
2. दिवाली रात में सोए नहीं: ऐसा कहा जाता है कि इस दिन घर के दरवाजे पूरी तरह से खुले रखने चाहिए क्योंकि इस दिन कभी भी मां लक्ष्मी आपके दरवाजे पर आ सकती है. इस दिन सोना नहीं चाहिए बल्कि इस दिन मां लक्ष्मी देवी के मंत्रों का उच्चारण कर उन्हें अपने घर पर आने के लिए आमंत्रित करना चाहिए.
3. स्नान बिना फूल को ना छुएं: ऐसा माना जाता है कि इस दिन मां लक्ष्मी पर चढ़ाए जाने वाले फूलों को आप बिना नहाए नही छूना चाहिए। बल्कि इस दिन घर की सफाई के साथ-साथ तन की सफाई भी बहुत जरूरी होती है.
4. दूर रहें मांस, मदिरा एवं नशा से: इस दिन किसी भी तरह का कोई नशा नहीं करना चाहिए और इस दिन मांस, मदिरा से लेकर धूम्रपान का सेवन नहीं करना रहना चाहिए.
5. विवाद-लड़ाई व कलेश से बचें: दीपावली के दिन भूलकर भी घर में लड़ाई व कलेश ना करें. जितना हो सके आपस में मिलजुल कर रहें और प्रेम से रहें. ऐसा करने से मां लक्ष्मी घर से नहीं जाती हैं.
6. बड़ों का अपमान ना करें: दीपावली के दिन पर आप अपने से बड़े लोगों का सम्मान करें, बढ़े-बूढ़ों का आशीर्वाद लेकर अपने कार्य को करें, इनके पैर छूकर आशीर्वाद जरूर लें. ऐसा करने से लक्ष्मी खुश होती हैं और आपके घर में वास करती हैं.
7. पुराने फूलों को दूर करें: ऐसा कहा जाता है कि उस जगह पर नाकारात्मक ऊर्जा प्रवेश नहीं करती जहाँ पर अधिक साफ सफाई और खुशबू वाला वातावरण होता है.इस दिन बासी फूल को मां लक्ष्मी जी के तस्वीर पर ना चढ़ाएं बल्कि ताजे फूलों का प्रयोग पूजा में करें.
8. जुआ ना खेले: इस दिन लक्ष्मी जी की कृपा को पाने के लिए लोग जुआ खेलते है लेकिन ये सही नहीं है ऐसा नहीं करना चाहिए. इस दिन पैसों का खेल खेलने से लक्ष्मी जी रूष्ट हो जाती है.
[iframe src=”https://www.newsaadhaar.com/web-stories/happy-diwali-2022-wishes-quotes-images-whatsapp-messages-wallpapers-for-facebook/” width=”100%” height=”500″]
ये भी पढ़ें
- विटामिन बी 12 की कमी के कारण, लक्षण और इसका उपचार
- जानिए विटामिन डी की कमी के कारण, लक्षण और उपचार
- जानें ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण, कारण और इसके इलाज
देश और दुनिया की सभी खबरों के लिए आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो करें. वीडियो देखने के लिए हमारे हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें.
Updated on August 24, 2024 9:10 am