Best Friendship Quotes In Hindi: अपने प्रिय दोस्तों के लिए भेजे ये सुन्दर कोट्स और सन्देश

Best Quotes In Hindi For Friendship | अपने प्रिय दोस्तों के लिए सुन्दर कोट्स और सन्देश
Advertisements

Best Quotes In Hindi For Friendship: दोस्तों, अगर हमारी ज़िन्दगी से दोस्त निकाल दिए जाएं तो ज़िन्दगी कैसी नीरस हो जायेगी? इतनी नीरस की इमेजिन करना भी मुश्किल है. लेकिन ये तो वो ही अच्छी तरह से समझ सकता है जिसके पास कोई दोस्त ना हो.

जिंदगी की कुछ बाते, वक़्त, तकलीफे केवल और केवल अपने दोस्तों के साथ बांटने में जो मजा है वो कही नहीं है. तो चलिए आज के इस लेख में हम आपको बेस्ट कोट्स के बारे में बताने जा रहे है जिसे शेयर करके अपने यारों को याद कर सकते है.

Advertisements

Best Quotes For Friends in Hindi | दोस्ती पर अनमोल विचार

  1. मुझसे एक दोस्त नहीं बदला जाता,
    चाहे लाख दूरी होने पर,
    लोगों के तो भगवान तक बदल जाते हैं,
    एक मुराद पूरी ना होने पर !
  2. एक सच्चा मित्र वो है,
    जो उस वक़्त आपके साथ खड़ा है ,
    जब उसे कहीं और होना चाहिए था !

Best friends Hindi quotes | बेस्ट दोस्ती शायरी

  1. दोस्तों की दोस्ती में कभी कोई रूल नहीं होता है,
    और ये सिखाने के लिए, कोई स्कूल नहीं होता है !
  2. आदतें अलग हैं मेरी दुनिया वालों से,
    दोस्त कम रखता हूँ पर लाजवाब रखता हूँ!
  3. कुछ लोग कहते है दोस्ती बराबर वालो से करनी चाहिये,
    लेकिन हम कहते है दोस्ती में कोई बराबरी नही करनी चाहिये!
  4. जो सबका मित्र होता है,
    वो किसी का मित्र नहीं होता है!
See also  Happy Baisakhi 2025: 15+ Best Wishes and Quotes to Celebrate This Festival with Love and Joy

Best friends Hindi Wishes in Hindi

  1. एक सच्चा दोस्त कभी आपके रास्ते में नहीं आता,
    जब तक कि आप गलत रास्ते पे ना जा रहे हों!
  2. उनके कर्जदार और वफादार रहिए जो आपके लिए अपना वक्त देते हैं!
    क्योंकि अंजाम की खबर तो कर्ण को भी थी…
    पर बात दोस्ती निभाने की थी!
  3. उनके कर्जदार और वफादार रहिए जो आपके लिए अपना वक्त देते हैं. क्योंकि अंजाम की खबर तो कर्ण को भी थी… पर बात दोस्ती निभाने की थी.

Best friends Hindi Message in Hindi

  1. दोस्ती में ही “ताकत” है साहेब..
    “समर्थ” को झुकाने की…
    बाकी “सुदामा” में कहाँ ताकत थी..
    “श्रीकृष्ण” से पैर धुलवाने की…!
  2. शायद फिर वो तक़दीर मिल जाये
    जीवन के वो हसीं पल मिल जाये
    चल फिर से बैठें वो क्लास कि लास्ट बैंच पे
    शायद फिर से वो पुराने दोस्त मिल जाएँ !

रोचक ख़बरों को पढ़ने के लिए बनें रहें न्यूज़ ट्रेंड्ज़ के साथ. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @News Trendz और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @News Trendz पर क्लिक करें.

Updated on June 22, 2022 9:15 am

Advertisements